कटिहार, दिसम्बर 14 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शनिवार को यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराती नजर आई। मिरचाईबाड़ी चौक सहित शहर के कई प्रमुख मार्गों पर भीषण जाम लगने से आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालात ऐसा रहा कि दोपहिया, ऑटो, कार और मालवाहक वाहनों की लंबी कतारें घंटों तक रेंगती रहीं। स्कूल जाने वाले बच्चे, दफ्तरकर्मी, मरीज और बुजुर्ग हर कोई जाम में फंसा दिखा। शनिवार को मिरचाईबाड़ी इलाके में जाम सबसे ज्यादा भयावह रहा। बाजार खुलने के साथ ही सड़क पर ठेले, ऑटो और निजी वाहनों की भीड़ उमड़ पड़ी। ऊपर से सड़क किनारे अवैध पार्किंग ने स्थिति को और बदतर बना दिया। जाम का असर स्टेशन रोड, न्यू मार्केट, फलपट्टी, एमजी रोड और कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग तक दिखाई दिया। इस संबंध में यातायात प्रभारी मुकेश मंडल ने बताया कि शनिवार को बाज...