गढ़वा, जून 13 -- धुरकी, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत मिरचइया वाया शिवरी धुरकी सड़क का निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है। शिलान्यास के बाद सड़क पर मेटल बिछाकर छोड़ दिया गया है। शिलान्यास के बाद काम शुरू होने पर लोगों में हर्ष था। यह उम्मीद बढ़ी थी कि उन्हें जर्जर सड़क से हो रही समस्या से निजात मिलेगा। अब शिलान्यास के बाद मेटल बिछाकर छोड़ देने से स्थानीय ग्रामीण और राहगीरों में निराशा है। उक्त सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी से सात करोड़ की लागत से हो रहा है। उक्त सड़क के शिलान्यास के बाद मेटल बिछाने का काम किया गया। उसके बाद से काम बंद हो गया। काम छोड़ने के बाद सड़क पर निकले मेटल से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। सड़क पर चलने से अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। गिरने से लोग चोटिल हो रहे हैं। राहगीर रामवृक्ष चंद्रवंशी, रामप्रीत चंद्रवंशी, नवल...