बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- मिया बाय तनिष्क: उद्घाटन ने शहर में बढ़ाया ज्वेलरी का क्रेज फोटो: तनिष्क: बिहारशरीफ के रांची रोड के भैसासूर में दीप प्रज्वलित कर मिया बाय तनिष्क शोरूम का उद्घाटन करते नेशनल रिटेल हेड संजय भट्टाचार्य, रीजनल बिजनेस मैनेजर मोनी शंकर सेनगुप्ता, स्टोर संचालक उमाकांत गुप्ता, उनकी माता शोभा देवी और पत्नी नेहा गुप्ता। बिहारशरीफ। रांची रोड के भैसासूर इलाके में खुले नए 'मिया बाय तनिष्क' स्टाइलिश शो रूम का उद्घाटन नेशनल रिटेल हेड संजय भट्टाचार्य, रीजनल बिजनेस मैनेजर मोनी शंकर सेनगुप्ता, स्टोर संचालक उमाकांत गुप्ता, उनकी माता शोभा देवी और पत्नी नेहा गुप्ता ने मिलकर फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संचालक उमाकांत गुप्ता ने बताया कि शोरूम में लाइटवेट कलेक्शन का ऐसा संग्रह है जो आपको कहीं नहीं मिलेगा। आधुनिक डिजाइन के ज्वैल...