पीलीभीत, जुलाई 31 -- पीलीभीत। तत्कालीन डीएम पुलकित खरे की पहल पर टीवी टावर के पास विकसित किए गए मियांवाकी तकनीक पर आधारित वन क्षेत्र को बिना समाजिक वानिकी से अनुमति लिए उजाड़ दिया गया। एक तरफ लगाए हरियाली बढ़ाने को पौधे रोपे जाने की मुहिम चलाई जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ शासन के मानकों पर रोपे गए वन क्षेत्र में हरे पौधों का सफाया कर दिया गया। डिप्टी रेंजर ने निरीक्षण कर डीएफओ को रिपोर्ट दी है। मामले में एफआईआर की तैयारी है। टनकपुर बरेली हाईवे पर निरंजनकुंज के ठीक सामने पालिका की जमीन पर तत्कालीन डीएम खरे की पहल पर मियावाकी वन क्षेत्र विकसित किया गया था। यहां पौधे विकसित होने लगे थे। पर अचानक जल निगम की तरफ से पानी की टंकी प्रस्तावित कर यहां विकसित हो रहे हरे पेडों का सफाया कर दिया गया। यहां से गुजरने वालों को यह बात अचरज भरी लगी। फिलहाल ज...