रायबरेली, जुलाई 3 -- महराजगंज, संवाददाता। क्षेत्र के मऊ गांव में मियावाकी तकनीक से पौधरोपण कराया जाएगा, ताकि क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के साथ ही पर्यावरण संतुलन कायम रखा जा सके। बीडीओ वर्षा सिंह ने प्रयोग सफल होने पर अन्य गांवों में भी मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण कराने पर बल दिया है। बीडीओ वर्षा सिंह ने बताया इस योजना के तहत मऊ ग्राम पंचायत में गौशाला के पास करीब एक बीघा भूमि पर पौधे लगाए जाएंगे। यह पौधरोपण जापानी तकनीक मियावाकी से किया जाएगा। इसमें पांच से छह फीट लंबे पौधों को रोपा जाता है, जिनका विस्तार कम समय में होता है। इस तकनीक में पशुओं के गोबर को एक फीट जमीन के नीचे दबाया जाएगा, जिसके बाद बरसात के दिनों में पौधों का रोपण किया जाएगा। प्रक्रिया में पौधों को पास-पास लगाया जाता है। इस तकनीक से केवल कुछ वर्षों में ही बोए गए पौधे प्रा...