फरीदाबाद, जून 24 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी के शिक्षण संस्थानों में जापान की मियावाकी पद्धति से हरियाली बढ़ाई जाएगी। यह हरियाली लघु वन के रूप में विकसित की जाएगी। इसे लेकर वन विभाग और शिक्षा निदेशालय ने योजना तैयार की है। इसके तहत उन शिक्षण संस्थानों को चिन्हित करने के आदेश दिए गए हैं, जहां पर पौधे लगाने के लिए जगह उपलब्ध है। इसमें सरकारी व निजी विद्यालय एवं उच्च शिक्षण संस्थान शामिल हैं। वन विभाग द्वारा हर वर्ष पौधारोपण किया जाता है। इस वर्ष की एक लाख 4050 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वन विभाग और सामाजिक संस्थाओं के तमाम प्रयासों के बाद भी जिले में प्रदूषण का स्तर कम नहीं होता है। दीवाली के बाद फरीदाबाद का प्रदूषण स्तर अति गंभीर श्रेणी में रहता है। दीवाली के बाद दिनों तक एक्यूआई का स्तर 300 से अधिक रहती है। इसके अलावा शहरी ...