मऊ, अगस्त 31 -- घोसी। तहसील अंतर्गत ग्रामसभा मियापुर में हाईकोर्ट के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए रविवार जेसीबी लगाकर सरकारी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण खाली कराया। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को देख ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वहीं अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प की स्थिति थी। तहसील अंतर्गत मियांपुर ग्रामसभा सरकारी भूमि पर रिंकी शर्मा एवं गोमती शर्मा ने पक्की दीवार बनाकर अवैध कब्जा कर लिया था। हाईकोर्ट में दाखिल जनहित याचिका के क्रम में न्यायालय के आदेश पर रविवार को तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर दीवार को हटवाया और जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई है। राजस्व विभाग पूरी सतर्क...