भभुआ, जून 4 -- चार साल पहले कराया गया था सड़क का निर्माण, पांच वर्ष करनी है देखरेख संवेदक द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं कराने से बरसात में हो जाएगी बदहाल (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। पांच साल की मियाद पूरी करने से पहले ही अकोढ़ी गांव में जानेवाली सड़क में दरार उभरने लगी है। इसकी गिट्टी उखड़कर बिखरने लगी है। अगर समय रहते इस सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो बरसात में इस सड़क को गड्ढों में तब्दील होते देर नहीं लगेगी। तब इस सड़क से गुजरना मुश्किल हो जाएगा। बच्चों को स्कूल व ग्रामीणों को बाजार जाने, किसानों को बाजार में अनाज पहुंचाने आदि में दिक्कत होगी। ग्रामीण त्रिवेणी दुबे व टुन्नू दुबे ने बताया कि इस पथ का निर्माण चार साल पहले हुआ था। पांच वर्षों तक सड़क की देखरेख की जिम्मेदारी संवेदक की होती है। लेकिन, खराब हो चुकी सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही ह...