मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां (पैक्स) इस खरीफ फसल सीजन के तहत सरकारी स्तर से खरीदे गए धान को मिलों तक पहुंचाने में रुचि नहीं ले रही हैं। खरीद की समय सीमा चार महीने से अधिक होने के बाद बावजूद अभी भी 14 हजार एमटी धान पैक्सों के गोदामों में पड़ा हुआ है। जबकि पैक्सों को खरीदे गए धान को 30 मई तक ही मिलों को पहुंचा देना था। जिले में खरीफ सीजन 2024-25 के तहत गत वर्ष 15 नवंबर से धान की सरकारी खरीद शुरू हुई थी, जो इस साल 15 मार्च तक चली। धान की खरीद के लिए जिले के 289 पैक्सों के अलावा एक व्यापार मंडल को अधिकृत किया गया था। इन 290 सहकारी समितियों ने इस दौरान कुल 9,966 किसानों से कुल 87718.760 एमटी धान खरीदा। 15 जून तक सभी किसानों को भुगतान कर दिया गया। लेकिन अभी भी महज 73,531.511 एमटी धान ही पैक्सो...