अलीगढ़, जुलाई 3 -- अतरौली, संवाददाता। गांव खेड़ा में चल रही मियॉ की जात पर आने वाले धन की निगरानी के लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गयी है। मियां की जात से हुई आय को समिति के माध्यम से प्रशासन की देखरेख में बैंक खाते मे जमा किया जा रहा है। एसडीएम मौहम्मद अमान ने बताया कि मियॉ की जात पर आने वाले चढावा का पैसा सीसीटीवी कैमरा व प्रशासन की निगरानी मे सीधे बैक खाते मे जमा हो रहा है। अब तक अठारह लाख रूपये बैंक मे जमा हो गये है, साढे तीन लाख रुपए बुधवार को बकरो की नीलामी से प्राप्त हुए है, जिन्हें भी बैंक में जमा करा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...