मुजफ्फर नगर, मई 17 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना गांव के जंगल में कपड़ा व्यापारी का शव ईंख के खेत में पड़ा मिला। उसके सीने में बायीं तरफ गोली लगी हुई थी। पुलिस को मौके से एक तमंचा व मोबाइल पड़ा मिला है। कपड़ा व्यापारी के हाथ ब्लेकनिंग के निशान मिले हैं। पुलिस प्रथमदृष्टया इसे आत्महत्या मानकर चल रही है। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया था। उसके परिजनों से पुलिस बातचीत कर रही है। गांव मिमलाना निवासी जितेन्द्र कपड़ा का व्यापार करता था। शनिवार शाम को उसका शव मिमलाना गांव के जंगल में ईख के खेत में पड़ा मिला। उसके सीने में बायी तरफ गोली लगी थी। शव के पास ही एक तमंचा व कपड़ा व्यापारी का मोबाइल पड़ा मिला। शव पड़े होने की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद फोरेसिंक टीम को मौके पर बुला लिया। टीम ने कपड़ा व्यापारी के...