हल्द्वानी, अगस्त 1 -- हल्द्वानी। खेल विभाग और जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के सहयोग से 2 अगस्त से मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। एसोसिएशन के सचिव समित टिक्कू ने बताया कि प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से शुरू होगी। जिसमें बालक-बालिका अंडर-17, अंडर-19 व ओपन वर्ग पुरुष एवं महिला खेलेंगे। प्रतियोगिता में विजेता 22 अगस्त को हरिद्वार में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। उन्होंने खिलाडियों से आधार कार्ड व जन्मप्रमाण पत्र साथ लाने को कहा है। इच्छुक खिलाड़ी आयोजक मंडल के कल्पित चौसाली, अंकित राय, वैभव नागपाल व एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष देवेन्द्र कांडपाल, संदीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष योगेश पांडे, संयुक्त सचिव रजत अग्रवाल, सदस्य राजीव लोचन से स्टेडियम में सु...