कुशीनगर, दिसम्बर 15 -- कुशीनगर। विशुनपुरा ब्लॉक के मनिकौरा गांव में रविवार की शाम मिनी स्टेडियम निर्माण को लेकर भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ग्राम प्रधान नंदलाल साहनी व प्रधान प्रतिनिधि वंशराज साहनी ने विधि-विधान से भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान नंदलाल साहनी ने कहा कि मिनी स्टेडियम के निर्माण से गांव के युवाओं को खेलकूद के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी। इससे ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलेगा और युवा नशे जैसी बुराइयों से दूर रहकर खेलों के माध्यम से स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर होंगे। उन्होंने बताया कि स्टेडियम बनने से गांव में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और भविष्य में क्षेत्र के खिलाड़ी जिला व प्रदेश स्तर पर गांव का नाम रोशन करेंगे। इस दौरान हरेंद्र साहनी, शौखलाल गुप्त, हरिओम चौरसिया, ...