अयोध्या, मई 30 -- तारुन,संवाददाता। ग्राम पंचायत कोरोराघवपुर में निर्मित मिनी स्टेडियम के निर्माण कार्य मे उपायुक्त श्रम एवं रोजगार,संयुक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी की जांच में 16 लाख 83 हजार 416 रुपये के शासकीय धनराशि दुर्विनियोजित पाई गई है। अब इसकी वसूली ग्राम प्रधान,सचिव,तकनीकी सहायक तथा अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण से बराबर बराबर भूराजस्व की तरह तथा विभागीय कार्यवाही किये जाने की संस्तुति डीसी मनरेगा सविता सिंह ने की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी सहित सबंधित विभागीय अधिकारियों को जांच रिपोर्ट प्रेषित कर दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ग्राम प्रधान,सचिव तथा मनरेगा कर्मचारियों में खलबली मची हुई है। जांच रिपोर्ट में मनरेगा व्यवस्था के राजपत्र 2017 के अनुसार बाउन्ड्री वाल का निर्माण कार्य कराया जा सकता है। परन्तु प्रधान,सचिव,तकनीकी सहायक,अवर...