वाराणसी, फरवरी 18 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। सिगरा स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में यूपी ग्रामीण खेल लीग की जोनस्तरीय स्पर्धा का मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने सोमवार को शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अधिक अवसर प्रदान करने के लिए खेलों को खेल संघ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर के अभाव में खेल प्रतिभाएं बाधित न हों, इसके लिए हर ब्लॉक में मिनी स्टेडियम बनवाए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर भी खेल मैदान का निर्माण हो रहा है। विशिष्ट अतिथि संयुक्त विकास आयुक्त शिवकुमार, परिवहन अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह और भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अशोक चौरसिया ने विजेताओं को पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया। इस मौके पर जिल...