वाराणसी, जून 16 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शिवपुर मिनी स्टेडियम के नवीनीकरण का काम शुरू हो गया है। पुराने निर्माण को तोड़ने के साथ ही नए भवन के लिए काम तेजी पर है। 6.15 करोड़ रुपये से तैयार होने वाले इस मिनी स्टेडियम में अगले साल से खिलाड़ियों को लाभ मिलने लगेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 11 अप्रैल को इसका शिलान्यास किया था। इसमें हॉकी और फुटबॉल के लिए मैदान, 162 वर्ग मीटर का वॉलीबॉल कोर्ट, क्रिकेट अभ्यास नेट, लगभग 200 वर्ग मीटर में फैला एक इनडोर गेम्स हॉल और एक ओपन जिम बनना है। इसके अलावा पुरुष और महिला एथलीटों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम, अलग-अलग शौचालय निर्माण है। 358 मीटर लंबा और 3 मीटर चौड़ा वॉकिंग ट्रैक बनना है। 50 व्यक्तियों के लिए योग मंडप, वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अलग क्षेत्र विकसित किया जाना है। एक कैंटीन, 250 लोगों क...