नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- बीते कुछ सालों से महिंद्रा की कामयाबी का ऐसा दौर शुरू हुआ है, जिसने उसे कई मौके पर टाटा और हुंडई जैसी कंपनियों से भी आगे कर दिया। कंपनी का इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो तेजी से मजबूत हुआ है। ऐसे में अब कंपनी इस कामयाबी को भुनाने में पीछे नहीं रहना चाहती। दरअसल, अब महिंद्रा विजन S के एक नए जासूसी शॉट ने यह साफ कर दिया है कि प्रोडक्शन के लिए तैयार वर्जन एक मिनी स्कॉर्पियो N होगा। इसका संकेत सीधा रुख, चौकोर लाइन है, जो इसे विजन S बता रहीं हैं। फोटोज में पॉप आउट दरवाजे के हैंडल, 5-स्पोक एलॉय व्हील, ऊंची छत और अजीब तरह से बूट दरवाजे पर लगा एक अतिरिक्त पहिया भी दिखाई दे रहा है। इसे 15 अगस्त को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। विजन S उन 4 नए प्रोजक्ट में से एक है जिन्हें महिंद्रा अगले कुछ सालों में लॉन्च करेगा। उम्मीद है कि इसे ...