लोहरदगा, दिसम्बर 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड में चाला आयो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के देखरेख में मलिंडा कंपनी द्वारा स्थापित सौर ऊर्जा संचालित मिनी सोलर पावर प्लांट का निरीक्षण करने शनिवार को अफ्रीका और नीदरलैंड की संयुक्त 14 सदस्यीय टीम पहुंची। टीम में अफ्रीका के मोज़ाम्बिक के प्रशासनिक अधिकारी, सीएनवी अंतरराष्ट्रीय संस्था के प्रतिनिधि तथा नीदरलैंड से जॉन शामिल थे। टीम का मुख्य उद्देश्य किस्को में संचालित इस सोलर प्लांट की तकनीकी संरचना, संचालन व्यवस्था, उत्पादन क्षमता, उपभोक्ताओं को मिल रहे लाभ तथा इसकी लागत प्रभाविता का गहराई से अध्ययन करना था। ताकि अपने-अपने देशों में भी इसी मॉडल पर मिनी सोलर प्लांट स्थापित किया जा सके। टीम ने कहा कि किस्को का मॉडल ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी बिजली आपूर्ति, प्रदूषण में कमी ...