हापुड़, अगस्त 13 -- कान्हा के जन्म की खुशियां मनाने के लिए मिनी वृंदावन कहे जाने वाले हापुड़़ के लोग तैयारी में जुट गए हैं। ऐसे में बाजार भी पूरी तरह से सजकर तैयार हो चुके है। जन्माष्टमी का रंग बाजारों पर छाने लगा है। दुकानों पर लड्डू गोपाल की प्रतिमाएं, पोशाक, मुकुट, बांसुरी से लेकर झूला तक उपलब्ध हैं। लकड़ी, मेटल और चांदी के झूले लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में रेलवे रोड, गोल मार्केट, कोठी गेट, चंडी रोड, साधना मार्केट, गांधी गंज आदि बाजारों में जन्माष्टमी के सामान की दुकान सजकर तैयार हो गई है। वृंदावन, शुक्रताल और दिल्ली के व्यापारियों ने रेलवे रोड पर बाजार लगाया है। इसके अलावा लोकल के व्यापारियों ने दूसरे स्थानों पर अपनी दुकान सजाई है। शहर के बाजारों में जन्म...