मिर्जापुर, फरवरी 15 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से चुनार तहसील परिसर में मिनी लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया। न्यायिक अधिकारियों ने वादकारियों के मामलों का त्वरित निस्तारण किया। इस अवसर पर न्यायालयों में लंबित कई मामलों को आपसी समझौते के आधार पर सुलझाया गया, जिससे वादकारियों को बड़ी राहत मिली। लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया। एसीजेएम प्रथम के न्यायालय से जुड़े 30 और सिविल जज जूनियर डिविजन चुनार के नौ वादों का समझौते के आधार पर निपटाने के आदेश दिए गए। विशेष रूप से खड़ेहरा भुइली के सुरेंद्र कुमार और हरिशंकर सिंह के बीच 34 वर्षों से चल रहे बगीचे के विवाद को आपसी सहमति से सुलझा लिया गया।इसके अलावा 11 बैंकों के 30 मामलों में कुल 30 लाख छह हजार 24 रुपये की व...