दरभंगा, अगस्त 18 -- दरभंगा। दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में 18 से 20 अगस्त तक होने वाली 10वीं मिनी राष्ट्रीय (अंडर-14) टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव जावेद अनवर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गत 24 जुलाई को दरभंगा के डॉ. नागेन्द्र झा स्टेडियम में आयोजित ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर बिहार टीम के चयन के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी की गई थी। इसके बाद नौ से 15 अगस्त तक भारतीय टेनिस बाल टीम के पूर्व सदस्य हरिओम शंकर की देखरेख में प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था। शिविर में खिलाड़ियों को इस खेल के नियम और विशेषताओं के अलावा व्यक्तिगत तकनीकी पर भी बल दिया गया। शिविर के अंतिम दिन टीम का चयन किया गया। अमन राज को कप्तान तथा ईशा फातमी को उप कप्तान बनाया गया...