पीलीभीत, मार्च 8 -- मिनी राइस मिल लगवाने के लिए लोन दिलाने के नाम पर युवक से लाखों रुपए की ठगी कर ली। रुपए वापस देने के नाम पर कई दिन तक आरोपी टाल मटोल करता रहा। दोबारा मांगने पर धमकी दी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पूरनपुर के मोहल्ला बमनपुरी निवासी सतेंद्र सिंह ने बताया कलीनगर निवासी रविंद्र यादव उर्फ पप्पू ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत मिनी राइस मिल लगवाने के लिए बैंक से लोन दिलाने की बात कही थी। युवक ने ऑनलाइन आवेदन कर दिया। लोन स्वीकृत के लिए उससे कुछ जरूरी दस्तावेज भी लिए गए। आरोपी ने बैंक में अपनी अच्छी पकड़ बताई। बैंक के फील्ड ऑफिसर ने युवक से कुछ कागजों और रजिस्टर पर साइन करवाए थे। इसके बाद कई दिन तक उसको लोन दिलाने के नाम पर टहलाते रहे। इसके बाद एक मिनी राइस मिल में युवक की मशीनों के स...