संभल, नवम्बर 28 -- संभल के गोया वर्ल्ड स्कूल में छात्रों को प्रारम्भिक अवस्था से ही सिविल सर्विसेज के लिए तैयार करने की अनूठी पहल की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को स्कूल द्वारा मिनी यूपीएससी परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 8 से 12 के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मिनी परीक्षा तीन चरणों में हुई जिसमें 269 छात्रों ने भाग लिया। जिनमें से चुने गए 12 छात्रों ने मुख्य परीक्षा में प्रतिभा दिखाई। इसके बाद आयोजित इंटरव्यू में 5 छात्रों ने सफलता प्राप्त कर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया। इंटरव्यू में सफल इन पांच मेधावी छात्रों को डीएम राजेंद्र पेंसिया एवं एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा पुलिस कार्यालय बहजोई में सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डीएम ने बच्चों तथा स...