रामगढ़, जनवरी 9 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। स्वास्थ्य, खेल और सामाजिक एकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रामगढ़ में एक बार फिर "दौड़ेगा रामगढ़, बढ़ेगा रामगढ़" मिनी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 15 मार्च को रामगढ़ कैंटोनमेंट ग्राउंड से प्रारंभ होगा। मैराथन का रूट पिछले वर्ष की तरह ही निर्धारित रहेगा। मैराथन की तैयारियों को लेकर होटल शिवम् इन में शुक्रवार को रामगढ़ जिला के सभी खेल संघों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीडी सिंह ने की, जबकि संचालन सूरज कुमार ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आयोजन को भव्य और सफल बनाने के लिए जिले के सभी खेल संघ मिलकर व्यापक स्तर पर तैयारियां करेंगे। मिनी मैराथन के सफल संचालन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसमें संरक्ष...