रामगढ़, मार्च 5 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला एथेलेटिक्स एसोसिएशन एवं रामगढ़ जिला के सभी खेल संघो के संयुक्त तत्वावधान में शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर मिनी मैराथन (10 किमी ) का आयोजन 23 मार्च को किया जाएगा। उक्त निर्णय बुधवार को रामगढ़ के एक होटल में रामगढ़ जिला एथेलेटिक्स एसोसिएशन सहित सभी खेल संघों की संयुक्त बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक जैन और संचालन कराटे एसोसिएशन के सचिव शशि पांडे ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से आयोजन समिति का गठन किया गया। आयोजन समिति में मुख्य संरक्षक उपायुक्त चंदन कुमार, औऱ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार होंगे। जबकि, संरक्षक अशोक जैन, बलजीत सिंह बेदी, सरदार अनमोल सिंह, रविंद्र साहू ,अमित साहू, मनमोहन लंबा, विजय मेवाड़, अध्यक्ष राजीव जायसवाल, कार्यकारी अध्यक्ष शश...