चाईबासा, जून 27 -- चाईबासा। नशामुक्ति जागरूकता अभियान के अंतिम दिवस के दिन गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी सदर चाईबासा संदीप अनुराग टोपनो के नेतृत्व में जिला समाहरणालय परिसर से ताम्बो चौक तक मादक पदार्थ के विरुद्ध जागरूकता थीम आधारित मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मिनी मैराथन दौड़ में स्कूली छात्र-छात्राओं, युवा वर्ग, सरकारी कर्मचारी और पदाधिकारी के द्वारा भाग लेकर नशा के विरुद्ध जागरूकता संदेश और पोस्टर, पैम्पलेट के माध्यम से भी आम लोगों को जागरूक किया गया। मैराथन दौड़ में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान लालू कण्डुलिय, द्वितीय स्थान रंजीत पूर्ति, तृतीय स्थान सनी ईचागुटु, महिला वर्ग में प्रथम स्थान दिलकी पड़िया, द्वितीय स्थान बमय तिरिया ने प्राप्त किया। सभी को मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति ही न...