जहानाबाद, जनवरी 24 -- बालिकाओं का संरक्षण और विकास समाज की है प्राथमिक जिम्मेदारी बालिकाओं को पुरस्कार एवं मेडल प्रदान कर किया गया सम्मानित अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस एवं पुलिस अधीक्षक नवजोत सिमी की उपस्थिति में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में हुआ। इस अवसर पर इंडोर स्टेडियम से बालिका उच्च विद्यालय तक मिनी मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। मिनी मैराथन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने बालिकाओं को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा ही सशक्त भविष्य की कुंजी है। उन्होंने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवस...