लखीमपुरखीरी, नवम्बर 18 -- भीरा स्थित वन बीट कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज के वार्षिक उत्सव के अवसर पर मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मिनी मैराथन में छात्र छात्राओं नें बढ़-चढ़कर भाग लिया। वन बीट ग्रुप के चेयरमेन सरदार बहादुर सिंह ने झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। मैराथन वन बीट कॉलेज से शुरू होकर भीरा मेन बाजार से भीरा नहर होते हुए लखीमपुर मार्ग से वापस कॉलेज पहुंची। मैराथन में वन बीट कॉलेज के साथ साथ छाजूराम इंटर कॉलेज, विवेकानंद एकेडमी, आदर्श जनता इंटर कॉलेज, अकाल एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भीरा पुलिस मौजूद रही। मैराथन के विजयी प्रतिभागियों को संस्था के चेयरमेन सरदार बहादुर सिंह व अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...