भागलपुर, सितम्बर 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन भागलपुर द्वारा रविवार को मिनी मैराथन ओपन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष जेड हसन ने किया। यह प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में आयोजित हुई। इसमें महिला के लिए तीन किलोमीटर और पुरुषों के लिए सात किलोमीटर दूरी तय की गई थी। इस प्रतियोगिता में कई एकेडमी के एक हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने शिरकत की थी। संघ के सचिव नसर आलम ने बताया कि महिला वर्ग में सोनी प्रिया पहले, नीतू दूसरे, सोनाली तीसरे, दिव्याग्नि चौथे, पल्लवी पांचवें, खुशी छठे, अंगूरी सांतवें, रिया रानी आठवें, ऋचा नौवें और नीतू कुमारी दसवें स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर रमन राज, दूसरे स्थान पर रवि रौशन, तीसरे स्थान पर भोला साह, चौथे स्थान पर ऋतु राज, पांचवें स्थान पर कुम...