नई दिल्ली, जुलाई 12 -- सालों पहले टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल पर एक्ट्रेस मिनी माथुर को होस्ट करते हुए देखा जाता था। उस एमी शो की पॉपुलैरिटी के साथ होस्ट भी ऑडियंस के फेवरिट थे। लेकिन चौथे सीजन के मिनी माथुर को शो हटा दिया गया था। इसके पीछे का कारण मिनी ने अब बताया है। एक्ट्रेस ने बताया क्योंकि वो उस समय प्रेग्नेंट थीं इसलिए उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था। उन्हें शो हा हिस्सा बनने के दौरान कई बार झूठी भावनात्मक कहानियां पेश करने को कहा जाता था। एक्ट्रेस ने बताया पहले तीन सीजन में सब कुछ ओरिजिनल था। लेकिन चौथे सीजन से बनावटी दौर शुरू हो चुका था। 'मैं प्रेग्नेंट थी' विकी लालवानी को दिए इंटरव्यू में मिनी ने कहा, "मैं इंडियन आइडल से बोर नहीं हुई थी। सीजन 6 के बाद उन्होंने होस्ट बदल दिए थे। पर जो बात मुझे सबसे ज़्यादा चुभी, वो सीज़न 4 के दौर...