संभल, अगस्त 26 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के सौंधन में मिनी बैंक शाखा संचालक से लूटपाट करने वाले तीसरे आरोपी भी पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। तीसरे आरोपी से पुलिस ने पांच हजार रुपये भी बरामद किए हैं। थाना क्षेत्र के करनपुर कायस्थ गांव निवासी विनोद कुमार पुत्र मुकुट सिंह सौंधन में प्रथमा ग्रामीण बैंक के मिनी शाखा चलता है। बीते 15 जुलाई शाम को वह बाइक से बैंक के लेनदेन के 2.40 लाख रुपये से भरा बैग व बैंक में कार्य के लिए दो लैपटॉप लेकर अपने घर जा रहा था। करनपुर कायस्थ मार्ग पर सौंधन से निकला ही था तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने तमंचा दिखाकर रुपये से भरा बैग और दो लैपटॉप लूट लिए थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो बदमाशों को दो दिन बाद ही 98,600 रुपये तथा दोनो...