बुलंदशहर, जुलाई 6 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला सराय नरसरुल्ला में मामूली कहासुनी पर मिनी बैंक संचालक से एक संगठन के कार्यकर्ता ने मारपीट कर दी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। सीसीटीवी की फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई। हालांकि आपका अपना हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मोहल्ला सराय नसरुल्ला निवासी योगेश कुमार राघव ने बताया कि वह मिनी बैंक संचालक है। रविवार सुबह वह अपने घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने आकर मामूली कहासुनी करते हुए मारपीट कर दी। आरोप है कि एक संगठन के कार्यकर्ता ने भी उससे मारपीट की। मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी की फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई। हालांकि आपका अपना हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामले में पीड़ित ने पु...