संभल, जुलाई 16 -- कैला देवी क्षेत्र में मंगलवार को मिनी बैंक संचालकों के साथ नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर 3.50 लाख रुपये नकद और दो लैपटॉप लूट लिए। कुछ ही दूरी पर बाइक सवार बदमाश अपनी बाइक और चप्पल को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों की बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। कैला देवी थाना क्षेत्र के करनपुर कायस्थ गांव निवासी विनोद अपने चचेरे भाई संजीव के साथ सौंधन में बैंक की मिनी शाखा चलाते हैं। जिसमें विनोद एसबीआई की मिनी शाखा का संचालक है। तथा संजीव प्रथमा ग्रामीण बैंक की मिनी शाखा चलाता है। रोजाना की तरह मंगलवार शाम को वे अपने भतीजे दीपांशु और सहयोगी शेर सिंह के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर अपनी शाखाएं बंद करके गांव लौट रहे थे। तभी रास्ते में सौंधन-करनपुर मार्ग पर तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोका। बदमाशों ने तमंचा कनपटी...