आगरा, दिसम्बर 9 -- जनपद में संचालित परिषदीय विद्यालयों की जिला स्तरीय दो दिवसीय मिनी बाल खेलकूद प्रतियोगिताएं मंगलवार से नगला पट्टी स्थित मिनी स्टेडियम में शुरू हुई हैं। शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा नीरज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, सदर विधायक देवेंद्र राजपूत, विशिष्ट सीडीओ वीरेंद्र सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिताओं के शुभारंभ की औपचारिकताएं ध्वजारोहण, मार्च परेड को सलामी और गुब्बारे उड़ाकर पूरी की गईं। बच्चों ने स्वागत गान एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके बाद गोला फेंक, चक्का फेंक, कबड्डी सहित विभिन्न दौड़ एवं अन्य खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं। इस मौके पर बीएसए सूर्य प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संचालन मुन...