कौशाम्बी, फरवरी 18 -- कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन गांव स्थित पुल पर मंगलवार की सुबह मिनी बस की चपेट में आकर प्रयागराज जा रहे अलीगढ़ निवासी श्रद्धालु की मौत हो गई। वह अपनी कार से उतरकर पैदल शौच के लिए जा रहा थे। इसी दौरान बैक की जा रही बस की चपेट में आ गए। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र के मिलिक फतेहपुर गांव निवासी 65 वर्षीय श्याम लाल पुत्र समय सिंह परिजनों के साथ संगम स्नान करने महाकुम्भ प्रयागराज जा रहे थे। सोमवार की सुबह चाकवन गांव स्थित पुल पर अपनी कार से उतरकर पैदल शौच के लिए जाने लगे। इसी दौरान बैक की जा रही मिनी बस की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दुर्घटना देख साथ रहे परिजन चीख पड़े। खबर पाकर अन्य परिवारीजन भी अलीगढ़ से कौशाम्बी के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम क...