रुद्रपुर, जुलाई 9 -- किच्छा। देवभूमि उत्तराखंड के मोटाहल्दू निवासी शेखर जोशी पुत्र रुद्र जोशी ने मिनी फेंसिंग राष्ट्रीय चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। बुधवार को मल्ली देवरिया गोलज्यू देवता के मंदिर परिसर में शेखर जोशी को सम्मानित किया गया। बीते 5 से 7 जुलाई तक महाराष्ट्र के नासिक में 13वीं मिनी और 7वीं बाल राष्ट्रीय तलवारबाजी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, जिसमें शेखर जोशी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया। उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने शेखर जोशी को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर देवरिया के पूर्व प्रधान चन्दन पाण्डे आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...