पूर्णिया, दिसम्बर 15 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा विद्युत चालित मिनी पाइप जलापूर्ति योजना को बंद किए जाने से जलालगढ़ पंचायत में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पंचायत के वार्ड संख्या 11 में यह योजना करीब दस वर्षों से संचालित थी, जिससे हजारों लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार इस योजना के बंद हो जाने से लगभग पांच हजार से अधिक लोग पीने के पानी से वंचित हो गए हैं। क्षेत्र में चापाकलों के पानी में आयरन की मात्रा अधिक होने के कारण लोग उसका उपयोग नहीं कर पा रहे थे और पेट संबंधी बीमारियों से परेशान रहते थे। मिनी पाइप जलापूर्ति योजना शुरू होने के बाद लोगों को शुद्ध पानी मिलने लगा था, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में भी काफी कमी आई थी। अचानक योजना बंद किए जाने से लोग हैरान हैं। स्थिति यह...