गुमला, दिसम्बर 26 -- बसिया प्रतिनिधि । प्रखंड गेट के समीप रांची-सिमडेगा मुख्य पथ पर गुरुवार दोपहर करीब दो बजे एक मिनी ट्रक और चेसिस वाहन के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में मिनी ट्रक चालक रांची के नामकुम निवासी अंकित कुमार (24) और सोनू कुमार (25) गंभीर रूप से घायल हो गए।दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया।टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बसिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले आई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...