बिजनौर, मार्च 10 -- धामपुर। धामपुर स्योहारा मार्ग पर सरकड़ा चकराजमल के पास थ्री व्हीलर चालक ने बैलगाड़ी में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बैलगाड़ी पर सवार किसान चोटिल हो गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। घटना से गुस्साए किसान यूनियन के पदाधिकारी घटनास्थल पर धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों में बीच बचाव कराया। किसान वीर सिंह निवासी सरकथल सानी बैलगाड़ी से दुपहर जमीन जोतकर बैलगाड़ी में सामान रखकर घर जा रहे थे। स्योहारा मार्ग पर पीछे से आ रहे छोटा हाथी ने बैलगाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे किसान वीर सिंह गंभीर रूप से घर हो गया। उसकी बैलगाड़ी भी टूट गई। किसान को गंभीर हालत में उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। आरोप है वाहन चालक शराब के नशे में धुत था। घटना को आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भारतीय ...