समस्तीपुर, दिसम्बर 29 -- समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौक पर सोमवार की तड़के एक मिनी ट्रक ने ऑटो में जोरदार ठोकर मार दी, जिससे ऑटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी चालक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आदर्शनगर मोहल्ला, वार्ड संख्या-40 निवासी विपत पासवान के पुत्र पवन पासवान के रूप में की गई है। बताया गया कि पवन ऑटो लेकर शहर से मुसरीघरारी की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही दूध लदी एक मिनी ट्रक ने अचानक जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में ऑटो चालक को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना के बाद मिनी ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि चालक के पैर और कम...