बांका, मई 11 -- बौसी(बांका)। निज संवाददाता शनिवार की शाम भागलपुर हंसडीहा मार्ग पर भलजोर चेक पोस्ट पर मिनी ट्रक के धक्का से ड्यूटी पर तैनात उत्पाद विभाग के एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई जबकि एक अन्य होमगार्ड घायल हो गया। मृतक की पहचान बांका जिला के बेलहर थाना के मटिहानी निवासी धथुरी यादव के पुत्र योगेंद्र यादव(35)के तौर पर हुई है जबकि जख्मी जवान की पहचान लालजी टुडू (पिता स्व बाबूलाल टुडू, घर सहदेवा नवाडीह, थाना जयपुर, बांका) के तौर पर हुई है। इस संबंध में उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट प्रभारी अनि मधुसूदन यादव ने बताया कि शनिवार की शाम करीब 8 बजे के करीब भलजोर चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग के ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के तीन जवान योगेंद्र यादव, लालजी टुडू एवं अशोक महल्दार वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान झारखंड की तरफ से आ रहे मिनी ट्रक जिस पर ना...