हापुड़, नवम्बर 3 -- बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के सेहल चौराहे के निकट सोमवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ गांव निवासी मोहम्मद उमर का 18 वर्षीय बेटा मिस्बा अपने साथी शहजाद के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से जनपद बुलंदशहर के कस्बा स्याना जा रहा था। जैसे ही वे सेहल चौराहे के पास पुलिस चौकी के समीप पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मिस्बा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शहजाद गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद मिनी ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घायल युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दि...