हजारीबाग, फरवरी 24 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि बरही थाना क्षेत्र के करियातपुर फोरलेन में मिनी टूरिस्ट बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान करियातपुर निवासी 60 वर्षीय रामकिशोर के रूप में हुई है। उसे तुरंत बरही के अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मृत्यु होने के बाद शव को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम का परिजनों को शौप दिया गया। बताया गया है कि रामकिशोर अपनी लूना से और रविवार सुबह 9 से 10 बजे के बीच फोर लाइन से गुजर रहे थे। इसी बीच मिनी ट्रेवल बस आकर अपने चपेट में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...