भभुआ, अगस्त 7 -- देवसरना, खिरी, रमावतपुर, गोबरछ, धनगढ़ा, कसेर में स्थापित है योजना कहीं मिनी ग्रामीण पेयजल आपूर्ति की तरह नल-जल योजना न बन जाए (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवादाता। प्रखंड के कई गांवों में पीएचईडी द्वारा मिनी ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना स्थापित की गई है। लेकिन, इससे लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। इस तरह की शिकायत देवसरना, खिरी, रमावतपुर, गोबरछ, धनगढ़ा, कसेर सहित अन्य गांव के लोगों ने की है। उनका कहना था कि इस योजना से गलियों में पाइप बिछाकर पेयजल कनेक्शन देकर पानी की आपूर्ति करनी थी। लेकिन, विभाग के अफसरों के उदासीनता से यह योजना लाभकारी साबित नहीं हुई। जब से वार्डों में सात निश्चय योजना के तहत नल-जल योजना शुरू की गई है, तब से पुरानी योजना थम सी गई। हालांकि जानकार बताते हैं कि गांवों में स्थापित मिनी ग्रामीण पेयज...