कानपुर, जून 22 -- 10वीं सीनियर नेशनल मिनी गोल्फ चैम्पियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की टीम का चयन हो गया है। चयनित टीम 26 जून को महाराष्ट्र में होने वाली चैम्पियनशिप में हिस्सा लेगी। राष्ट्रीय मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम में शहर के पांच खिलाड़ियों चयनित हुए हैं। उत्तर प्रदेश मिनी गोल्फ संघ के सहसचिव यजुवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि टीम में डीपीएस कल्याणपुर के अचिंत्य सिंह, डीपीएस आजाद नगर के मंगलम शुक्ला, डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल के सक्षम ओझा, एलेन हाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइन के मो. सिराज और साई मेडिकल कालेज के यथार्थ पाल भगीरथ का चयन हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...