अमरोहा, मई 28 -- नायाब अब्बासी डिग्री कॉलेज अमरोहा की प्रबंध समिति एवं लायंस क्लब अमरोहा के अध्यक्ष फिरोज कमाल अब्बासी को उत्तर प्रदेश मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। महाविद्यालय परिवार एवं लायंस क्लब पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की। फिरोज कमाल अब्बासी को अध्यक्ष नियुक्त होने पर शुभकामनाएं दीं। मिनी गोल्फ फैडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव सूरज सिंह येवतीकर ने नियुक्ति प्रमाण पत्र जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश एसोसिएशन के फिरोज कमाल अब्बासी अध्यक्ष, श्रीकांत शर्मा सचिव तथा सत्यपाल सिंह कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। मंगलवार को महाविद्यालय में आयोजित बैठक में प्राचार्या डा.लुबना हामिद, चीफ प्राक्टर डा.महताब अमरोहवी, डा.नसीम अहमद, कसीम अशरफ, डा.एम अतहर कमाल, डा.तशकील हैदर, डा.मुबारक अली, डा.सरिता रानी, डा.दुर...