मुंगेर, नवम्बर 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुफस्सिल थाना की पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण की गुप्त सूचना पर रविवार की शाम मनियारचक में अनिल मंडल के घर छापेमारी की। इस दौरान अनिल मंडल के घर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए अर्द्धनिर्मित हथियार व हथियार बनाने का काफी मात्रा में उपकरण बरामद करते हुए पुलिस ने जब्त किया। छापेमारी के दौरान हथियार निर्माण करते कारीगर अनिल मंडल पिता फूलो मंडल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान अनिल मंडल के घर से 19 पीस अर्द्धनिर्मित बैरल, 10 पीस अर्द्धनिर्मित बट, 19 पीस ्प्रिरंग प्लेट, 18 पीस ट्रिगर, 19 पीस चैम्बर प्लेट बरामद हुआ है। इसके अलावा हैंड कटर 01 पीस, सड़सी 02 पीस, रेती 7 पीस, हेक्सा फ्रेम 3 पीस, हेक्सा ब्लेड 10 पीस, छेनी 3, वेल्डिं...