भागलपुर, फरवरी 7 -- भागलपुर। विवि थाना क्षेत्र के परबत्ती में पिछले साल 12 फरवरी को मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन मामले में पुलिस ने जब्त प्रदर्श को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया। गुरुवार को विवि थानेदार सुप्रिया कुमारी ने एडीजे-16 की अदालत में प्रदर्श प्रस्तुत किया। गौरतलब है कि मो. सलाउद्दीन के घर से मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया था। काफी संख्या में निर्मित और अर्ध निर्मित हथियार के साथ ही उसे बनाने का उपकरण बरामद किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...