मोतिहारी, अगस्त 26 -- पताही,निसं। पताही प्रखंड के देवापुर गांव में शनिवार की देर रात मिनी गन फैक्ट्री उदभेदन मामले में गिरफ्तार दोनों सहोदर भाई विकास सहनी व प्रकाश सहनी का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार दोनों भाई पर वर्ष 2016 में पचपकड़ी थाना में मारपीट का मामला दर्ज है। वहीं वर्ष 2020 में प्रकाश सहनी पर लूट का मामला दर्ज है। साथ ही वर्ष 2020 में ही पचपकड़ी थाना में आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस का मामला दर्ज है। थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का अन्य आपराधिक इतिहास खांगाला जा रहा है। साथ ही उनके अन्य अपराधियों से संबंध को भी खांगाला जा रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...