बक्सर, अगस्त 5 -- संदिग्ध लोगों के वाहनों की गंभीरता से की जा रही जांच अपराध पर नियंत्रण को लेकर लगातार जारी रहेगा अभियान फोटो संख्या-23, नगर के ज्योति चौक पर वाहन जांच करते नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह। बक्सर, हमारे प्रतिनिधि। औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर में मिनी गन फैक्ट्री की बरामदगी और छह लोगों की गिरफ्तारी के बाद बक्सर पुलिस ने पूरे क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है। इस दौरान अवैध हथियार और शराब के साथ आपराधिक प्रवृति के लोगों पर विशेष नजर है। एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में जहां सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, दियारा इलाके के गांवों में नाव के माध्यम से गश्ती कर रही है। मंगलवार को नगर पुलिस ने शहर के ज्योति चौक के पास घंटों वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वहीं, वीर कुंवर सिंह सेतु के चेकपोस्ट पर शराब की...